5 PSU Stocks से करा सकते हैं जोरदार कमाई | PSU Stocks List With Price in Hindi
अगर आप शेयर मार्केट में कमाई का मौका ढूंढ रहे है तो आपके लिए कुछ 5 ऐसे PSU Stocks lists सरकारी कंपनियों के शेयर हैं जहां पर आपको निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इन सभी सरकारी कंपनियों के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की अच्छी राय देखी जा रही है। इन पीएसयू स्टॉक ( PSU स्टॉक ) में हाल ही में इनके रिकॉर्ड हाई में 25% से लेकर 50% की गिरावट देखने को मिली थी।
एक बार फिर से पीएसयू स्टॉक ( PSU स्टॉक ) में तेजी शुरू हो गई है। पिछले तीन से चार दिनों में इन पीएसयू स्टॉक में 5% की तेजी देखी गई है। आप सभी निवेशकों के लिए एक बार फिर से इन पांच पीएसयू स्टॉक में निवेश करने का अच्छा मौका है। इन पीएसयू स्टॉक पर 10 ऐसी ब्रोकरेज हाउस फर्म है जो खरीददारी करने की राय दे रही है।
PSU Stocks List With Price in Hindi
REC Limited
निफ्टी पीएसयू में जितने स्टॉक आते हैं उनमें से ब्रोकरेज की तरफ से सबसे अधिक REC Limited Stock में तेजी का अनुमान लग रही है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार कंपनी के इस शेर पर 30% ग्रोथ की अनुमान लगाया है। DAM कैपिटल ब्रोकरेज फर्म के तरफ से इस शेयर पर ₹755 का टारगेट प्राइस दिया गया है। अभी के टाइम में इस शेयर का प्राइस ₹530 है, निवेशकों के लिए खरीदारी करने का यह एक अच्छा समय है।
Coal India Limited
कोल इंडिया लिमिटेड इंडिया की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के स्टॉक में 15.5% की गिरावट देखी गई है। आप सभी निवेशकों के लिए कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में पैसा निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकर फॉर्म के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में 29% का ग्रोथ देखने को मिल सकता है।
मॉर्गन स्टेनली फॉर्म की तरफ से ₹525 टारगेट प्राइस पर खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है। फर्म के अनुसार आने वाले समय में बिजली की डिमांड बहुत अधिक दिख रही जिसकी वजह से इस कंपनी के शेयर में भी उछाल देखने को जरूर मिलेगा। आज के टाइम में इस स्टॉक का प्राइस ₹413 है।
Also Read : NTPC Green Energy IPO
Oil India Limited
पिछले कुछ महीनो में ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मार्च 2024 में इस स्टॉक का प्राइस ₹419 था जो की अगस्त 2024 में कंपनी स्टॉक का प्राइस ₹726 तक पहुंच गया था। अक्टूबर 2024 में इस स्टॉक में भारी गिरावट के बाद इस समय फिर से एक बार इस स्टॉक में तेजी देखी जा रही है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में बहुत सारी ब्रोकर फॉर्म तेजी का अनुमान जता रही है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार इस स्टॉक में 27% तक ग्रोथ देखने को मिल सकती है। 16 मार्केट ब्रोकरेज हाउस की तरफ से खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है। आप सभी निवेशक इस स्टॉक को ₹650 के टारगेट प्राइस को टारगेट करके खरीदारी कर सकते हैं।
Oil And Natural Gas Corporation Ltd ( ONGC )
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी तेल और गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। पिछले कुछ महीनो में कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस समय कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। बहुत सारी ब्रोकर फॉर्म के अनुसार कंपनी के स्टॉक में 26% तक की ग्रोथ देखने को मिलेगी।
निमुरा ब्रोकर फॉर्म के अनुसार आने वाले समय में कच्चे तेलों के दाम में उछला देखने को मिलेगा, इसका सीधा फायदा ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में देखने को मिल सकता है। इस कंपनी के स्टॉक को 29 ब्रोकरेज फंड की तरफ से खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है। आज के टाइम में इस स्टॉक का प्राइस ₹256 है जिसे आप ₹300 के टारगेट के साथ खरीदारी कर सकते हैं।
Gail India Limited
गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में पिछले कुछ महीनो में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का स्टॉक ₹246 से गिरकर इस समय ₹196 में ट्रेड कर रहा है। अब बहुत सारी ब्रोकरेज फर्म के हिसाब से गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार कंपनी के स्टॉक में 22% की ग्रोथ देखने को मिलने की उम्मीद है।
गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक पर 37 ब्रोकरेज फर्म की तरफ से एनालिसिस किया जा रहा है। इनमें से 25 ब्रोकरेज फर्म की तरफ से इस स्टॉक पर खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा 6 ब्रोकरेज फर्म की तरफ से स्टॉक को होल्ड करने की और 6 ब्रोकरेज फर्म की तरफ से बेचने की सलाह दी गई है।
Last Line
हम उम्मीद करते है आपको इस लेख में 5 ऐसे PSU Stocks List With Price in hindi का पूरा जानकारी मिली है .आप सभी निवेशकों को बताना चाहता हूं कि यहां पर जितने भी इनफॉरमेशन दी गई है, यह इनफॉरमेशन बहुत ही रिसर्च के बाद और अलग-अलग मार्केट ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च के बाद इनफॉरमेशन प्रोवाइड की गई है। इसलिए आप सभी निवेदक एक बार इन स्टॉक पर पैसा लगाने से पहले खुद से रिसर्च करें और अपने मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
- FAQ
PSU STOCKi kya hota hai?
PSU का फुल फॉर्म है PUBLIC SECTOR UNDERTAKING. जिसका मतलब यह है जिस भी कंपनी के बहुमूल्य स्वामित्व या मेजोरिटी ओनरशिप गवर्नमेंट के पास होता है. जिससे निवेशक का रिस्क कम या पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड रहता है और नुकसान के कम चांस रहता है .