NTPC Green Energy Share में 14% की उछाल, Buy Sale या Hold किसमें है फायदा ?
NTPC Green Energy Share : रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सुस्त लिस्टिंग की बावजूद NTPC Green Energy Share पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर की लिस्टिंग के बाद 2 दिन में 14% की तेजी आई है। मार्केट में बड़ी गिरावट के बावजूद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयर में दूसरे दिन भी उछाल देखा गया और दो दिन में निवेशकों को 14% का रिटर्न मिला है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर को लिस्ट हुए अभी 2 दिन हुए है लेकिन मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद भी कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी निवेशकों के मन में कंफ्यूजन है कि कंपनी के शेयर को बेचना चाहिए, खरीदना चाहिए या फिर कुछ दिनों के लिए होल्ड पर रखना चाहिए। अगर आप भी इसी दुविधा में है तो हम आपको मार्केट एक्सपर्ट की राय के हिसाब से बताएंगे कि आपको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर पर क्या करना चाहिए।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर ( NTPC Green Energy Share )
देश की दिग्गज निकली उत्पादन कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की बुधवार की लिस्टिंग के 2 दिन में शेयर में 14% की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इंट्राडे ट्रेडिंग पर शेयर का प्राइस ₹132.20 तक पहुंचा है, हालांकि बाद में कंपनी के शेयर में 4% की गिरावट के बाद ₹127.20 पर बंद हुआ।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर की इस तेजी की वजह एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी मध्य प्रदेश के सहजहांपुर में 55 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर रही है। इसके अलावा देश में ग्रीन एनर्जी सोलर की बढ़ती डिमांड की वजह भी कंपनी की शेयर में बढ़ोतरी की वजह बताई जा रही है।
कैसी रही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 27 नवंबर 2024 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹111.50 पर ओर बीएसई पर ₹111.60 पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद मार्केट में शेयर 18% तक मार्केट में चढ़ चुका है।
कंपनी शेयर के पहले दिन ही निवेशकों को लिस्ट के बाद 10% का रिटर्न मिला है। दूसरे दिन निवेशकों को 4% का रिटर्न मिला है इस हिसाब से 2 दिन के अंदर निवेशकों को 14% का रिटर्न मिल चुका है।
Also Read : Swiggy IPO इस तारीख को खुलेगा, जान लीजिए प्राइस बैंड और सभी इनफार्मेशन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर को Buy Sale या Hold किसमें है फायदा ?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर की लिस्टिंग जरूर कमजोर हुई थी लेकिन दो दिन में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। निवेशकों के मन में कंफ्यूजन है कि कंपनी के शेयर को तुरंत बचना चाहिए या फिर खरीदना चाहिए या फिर शेयर को कुछ समय के लिए होल्ड करना चाहिए।
शेयर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर पर लंबे समय के लिए निवेश करना सबसे अधिक फायदेमंद का सौदा है। आने वाले समय में कंपनी के शेयर में अच्छा रिटर्न मिलेगा। जो निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए कंपनी के शेयर में निवेश करना अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
जिन निवेश कौन है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ पर पैसा निवेश किया है और आईपीओ अलॉट हुआ है वह लॉन्ग टर्म के लिए कंपनी के शेयर को होल्ड कर सकते है। जो नए निवेशक शेयर खरीदना चाहते हैं वह इश्यू प्राइस के ऊपर नीचे खरीदारी कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार शॉर्ट टर्म में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर पर बुकिंग लेने के बाद तुरंत बाहर निकलना ही सही ऑप्शन है।