Share Market And IPO

NTPC Green Energy IPO से कमाई का अच्छा मौका, जानिए आईपीओ से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन

NTPC Green Energy IPO : Swiggy IPO के मार्केट में अच्छी लिस्टिंग के बाद निवेशकों को इस आईपीओ में 7.6% ग्रोथ के साथ लिस्ट हुआ। अगर आप स्विग्गी आईपीओ में कमाई करने से चूक गए हैं तो आप सभी निवेशकों के लिए एक और अच्छा मौका मिलने जा रहा है। मार्केट में जल्द NTPC Green Energy IPO अगले सप्ताह मार्केट में लिस्ट होगा।

NTPC Green Energy कंपनी दस हजार करोड़ का आईपीओ ला रही हैं। आप सभी निवेशकों के लिए आईपीओ के द्वारा पैसा कमाने का अच्छा मौका है। अगर आप NTPC Green Energy IPO में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ( NTPC Green Energy IPO )

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर 2024 को मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2024 है। कंपनी 10000 करोड़ के फ्रेश आईपीओ लॉन्च करेगी इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल नहीं होगी।

आईपीओ में इतने लगाने होगे पैसे

NTPC Green Energy IPO का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 के बीच रखा गया है। एक लॉट में 138 शेयर होगे, जिसकी कीमत ₹14908 होगी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में कर्मचारियों के लिए अलग से कोटा रखा गयाहै, कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ के शेयर अलग से कोटा रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों को प्रति शेयर पर ₹5 की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट जिस पर सभी निवेशकों की नजर रहती है, ग्रे मार्केट की बात की जाए तो GMP पर अच्छी लिस्टिंग की संकेत मिल रहे हैं। 13 अक्टूबर एनटीपीसी की एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट जीएमपी पर ₹9 पर चल रहा है। अनुमान जताई जा रही है कि निवेशकों को इस आईपीओ पर प्रति शेयर ₹9 का प्रॉफिट हो सकता है।

Also Read : सिर्फ 1000 RS में सबसे बेस्ट रिटर्न देने वाले 5 बेहतरीन SIP म्यूच्यूअल फंड्स. इन म्यूच्यूअल फंड्स से मिलेगा शानदार रिटर्न

NTPC Green Energy IPO कब होगा आवंटन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयर का आवंटन 25 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। 26 नवंबर 2024 को डिमैट अकाउंट में शेयर लिस्ट हो जाएंगे और इसके अलावा 26 नवंबर को ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। 27 नवंबर 2024 को एनएससी और बीएसई में शेयर की लिस्टिंग होगी।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस आईपीओ के माध्यम से जुटा गई रकम से कंपनी ₹7500 करोड़ का पुराना कर्ज चुकाएगी। इसके अलावा कंपनी बचे हुए रकम का इस्तेमाल समान कॉर्पोरेट में करेगी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है। आप सभी निवेशकों के लिए इस आईपीओ में पैसा लगाने का अच्छा मौका है।

 

 

3 thoughts on “NTPC Green Energy IPO से कमाई का अच्छा मौका, जानिए आईपीओ से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *