Crypto CurrencyFinanceLoan And InsuranceSaving And InvestmentShare Market And IPO

Swiggy IPO इस तारीख को खुलेगा, जान लीजिए प्राइस बैंड और सभी इनफार्मेशन

Swiggy IPO इस तारीख को खुलेगा : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 2024 बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है। वर्ष 2024 में शेयर मार्केट में बहुत सारी कंपनियों ने अपने आईपीओ लिस्ट किए हैं। शेयर मार्केट में निवेशकों ने आईपीओ में पैसा निवेश करके अच्छी खासी इनकम बनाई है। आईपीओ के माध्यम से पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

जी हां दोस्तों अब आप सभी निवेशकों के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी Swiggy कंपनी अपना IPO ला रही है। फूड डिलीवरी कंपनी में जोमैटो पहले ही अपना आईपीओ लॉन्च कर चुकी है। एक बार फिर से सभी निवेशकों के लिए पैसे कमाने का अच्छा मौका मिल रहा है।

Swiggy IPO इस तारीख को खुलेगा

शेयर मार्केट से जुड़ी बड़ी इनफॉरमेशन आप सभी लोगों के लिए, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी नवंबर के महीने में आईपीओ ला रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार स्विग्गी कंपनी 6 नवंबर को अपना आईपीओ मार्केट में उतर सकती है। निवेशकों को इस आईपीओ में 8 नवंबर तक पैसा लगाने का मौका मिलेगा। अगर आप आईपीओ में पैसा लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अभी से Swiggy IPO में निवेश करने की तैयारी कर सकते हैं।

Swiggy IPO के बारे में

स्विग्गी कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी की जानी-मानी कंपनी है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी में जोमैटो और स्विग्गी दो ऐसी कंपनियां है जिनकी फूड डिलीवरी इंडिया के पूरे राज्यों में होती है। स्विग्गी कंपनी आईपीओ के माध्यम से ₹11300 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्विग्गी कंपनी अपने इश्यू के जरिए ₹6800 करोड़ के शेयर जारी करेगी। यह शेयर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रहेगी। इसके अलावा कंपनी ₹4500 करोड़ के फ्रेश शेयर मार्केट में उतारेगी। आप सभी निवेशकों के लिए आईपीओ के जरिए पैसा कमाने का अच्छा मौका है।

Swiggy IPO प्राइस बैंड कितना रहेगा?

अब हम जानते हैं कि Swiggy IPO का प्रिंस बैंड कितना रहने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो Swiggy IPO का प्राइस बैंड ₹371- ₹390 होने की उम्मीद है, स्विग्गी कंपनी की इस आईपीओ के बाद मार्केट वैल्यू $11.2 अब तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Swiggy IPO में पैसा लगाना चाहिए कि नहीं

आप सभी निवेशकों को बताना चाहता हूं कि स्विगी की कंपनी की कमपीटर जोमैटो कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस समय पूरे इंडिया मार्केट में स्विग्गी और जोमैटो दोनों ऐसी कंपनी है जो एक साथ पूरे भारतवर्ष में ऑनलाइन होम फूड डिलीवरी का काम करती है।

आप सभी निवेशकों को बताना चाहते हैं कि स्विग्गी कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी की जानी-मानी कंपनी है इसमें बाहर सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों का पैसा इन्वेस्ट है। आप सभी निवेशकों को मालूम होना चाहिए कि स्विगी कंपनी में मार्केट के बहुत सारे बड़े-बड़े धुरंधर और सेलिब्रिटी पहले से ही पैसा लगाए हुए हैं।

इनमें से प्रमुख सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित करण जौहर राहुल द्रविड़ जहीर खान और रोहन बोपन्ना पहले ही बेंचर कैपिटल के जरिए पैसा लगा चुके हैं। इतना ही नहीं मोतीलाल ओसवाल के फाइनेंशियल एडवाइजर अध्यक्ष रामदेव अग्रवाल ने भी पैसा लगाया है। आप इस बात से खुद अंदाजा लगा सकते हैं की आपको Swiggy IPO में पैसा लगाना चाहिए कि नहीं।

Swiggy Company के बारे में

स्विग्गी कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी और इस कंपनी के संस्थापक नंदन रेड्डी, श्रीहर्ष मजेटी, राहुल जैमिनल है। शिव की कंपनी के पूरे भारतवर्ष में 150000 से अधिक रेस्टोरेंट के साथ पार्टनरशिप है। कंपनी भारतवर्ष के सभी छोटे और बड़े शहरों में अपना बिजनेस करती है। कंपनी पिछले 10 वर्षों से सक्सेसफुली तरीके से अपना बिजनेस चल रही है।

 

 

One thought on “Swiggy IPO इस तारीख को खुलेगा, जान लीजिए प्राइस बैंड और सभी इनफार्मेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *